Auraiya News: वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया सिमेंटिड पोल, टला बड़ा हादसा, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया सिमेंटिड पोल।
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार को नई दिल्ली से चलकर कानपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बड़ा हादसा होते टल गया।
औरैया, अमृत विचार। दिल्ली -हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार को नई दिल्ली से चलकर कानपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बड़ा हादसा होते टल गया।
अछल्दा रेलवे स्टेशन पश्चिमी केविन के मध्य खंबा नंबर 1118/68 के मध्य दोपहर में गाड़ी संख्या 22416 डाउन वन्देभारत के इंजन से रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा पिलर टकराने पर लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी खड़ी कर दी।

लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया सूचना पर रेलवे कर्मियों व आरपीएफ ने पहुचंकर जांच पड़ताल कर पिलर हटाया गया। 17 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई।
रेलवे ट्रेक किनारे बाउंड्रीवाल बनाई जा रही जिसके लिए सीमेंटिड पोल अन्य सामग्री ट्रक से लाकर उतारी गई जिसमें एक पोल ट्रैक पर पहुंच गया।
वंदे भारत के निकलने पर सीमेंटिड पोल इजंन से टकराने पर लोकोपायलट ने गाड़ी को रोकते हुए स्टेशन मास्टर को बताया। सूचना पर आरपीएफ कांस्टेबल अजय कुमार चौहान व कांस्टेबल मो.रफीक व रेलवे कर्मियो ने पहुचंकर ट्रेन को चेक कर गंतव्य को रवाना की।
सीमेंटिड पोल इंजन से टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक पर कार्य कर रहे रेलवे कर्मियो की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है। अगर पोल ट्रैक से दूर पडा होता तो यह हादसा देखने को नहीं मिलता।
ट्रेन 17 मिनट खड़ी रही। इसके पीछे साम्हो रेलवे स्टेशन के मध्य कई ट्रेन खड़ी रही। एक मालगाड़ी आउटर अछल्दा पर 5 मिनट खड़ी रही ट्रेन रवाना होने के बाद मालगाड़ी को अछल्दा लूप लाइन पर खड़ी की गई और एक्सप्रेस गाड़ियों को रवाना किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल कानपुर के एके राय असिस्टेंड कमांडर, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, टीआई आलोक दीक्षित, पीडब्लू आई दिलीप कुमार आदि ने पहुंचकर पूछताछ करते हुए जांच की।
