लखनऊ: शादी से इंकार करने पर युवती के मोबाइल पर भेजे आपत्तिजनक मैसेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

खनऊ, अमृत विचार। पारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत शादी के प्रस्ताव से इंकार करने पर शोहदे ने युवती के मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज किए। इसके बाद शोहदे ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। हालांकि, तहरीर के आधार पर पारा पुलिस ने शोहदे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार के मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली युवती (20) निजी कंपनी में नौकरी करती है। युवती ने इटावा जनपद के मझिगवां थानाक्षेत्र के दिलीपनगर निवासी आर्यन उर्फ अनुज आईटीएक्ट और प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रानिक रिकॉर्ड बनाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। 

लिखित शिकायत में युवती ने बताया कि कुछ माह पूर्व से शोहदा उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि शोहदे ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवती ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। फिर शोहदा युवती को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बदनाम किए जाने की धमकी देने लगा। इसके साथ ही शोहदा युवती को रिश्तेदारों को कॉल कर उससे बात करने का भी दबाव बनाने लगा।

इसके बाद आरोपी ने युवती व उसके रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर पर आपत्तिजनक मैसेज भी किए। युवती ने बताया कि शोहदा उसे एक वर्ष से सोशल मीडिया के माध्यम से फॉलो कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, साइबर क्राइम टीम शोहदे की लोकेशन खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:-सिर पर हिजाब और हांथ में रामध्वज लेकर मुंबई से पैदल अयोध्‍या जा रहीं शबनम शेख, 38वें दिन हलियापुर में हुआ भव्य स्वागत

 

संबंधित समाचार