सिर पर हिजाब और हांथ में रामध्वज लेकर मुंबई से पैदल अयोध्‍या जा रहीं शबनम शेख, 38वें दिन हलियापुर में हुआ भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बल्दीराय, सुलतानपुर। मुंबई से सिर पर हिजाब और हाथों में राम ध्वज  लेकर पैदल अयोध्या जाने वाली शबनम शेख शनिवार को हलियापुर कस्बे में शाम सात बजे अपने तीन हिंदू दोस्त रमन राज शर्मा, विनीत पांडेय व शुभम गुप्ता के साथ पहुंची। जहां बाजार वासियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

शबनम शेख ने बताया कि हम आज 38 दिन में यहां पहुंचे हैं। हमें एमपी,यूपी समेत हर जगह पर सम्मान मिला है। जब शबनम शेख से पूछा गया कि जैसा कि सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी मिली है कि फतेहपुर के हुसैनगंज थाने की पुलिस द्वारा कुछ अभद्रता की गयी थी। जिसमें पुलिस वालों ने सफाई पेश करते हुए निराधार बताया है तब उन्होंने बताया कि यह सच है मेरे साथ पुलिस के द्वारा अभद्रता की गयी थी। 

जिसमें वेरिफिकेशन के लिए मेरे पास कोई फोन किसी का नही आया है। पुलिस द्वारा निराधार बताना गलत है । जिससे मुझे रोना आ रहा था। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता हिंदेश सिंह,मनोज सिंह, राम सिंह, शिवहरि कौशल, युधिष्ठिर सिंह, सत्यम, रामजी, अंकेश, निर्भय सिंह, नरेंद्र सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। हलियापुर से आगे बढ़ने पर प्रताप होटल पर हरि प्रताप सिंह ने सपत्नीक उनका स्वागत किया और होटल में मुफ्त ठहरने व भोजन की व्यवस्था की।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सरयू में कीजिए वाटर मेट्रो से सफऱ, जलविहार में नहीं रहेगी कोई कसर, जानिए क्या है इसकी खासियत

संबंधित समाचार