बदायूं: पीलीभीत में तैनात सिपाही की इलाज के दौरान मौत
बदायूं /उझानी, अमृत विचार : बीमारी से जूझ रहे पीलीभीत के थाना हजारा में तैनात सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन विलाप करते हुए पीलीभीत पहुंचे। शव साथ में लाकर बदायूं में पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी रामकुमार शर्मा (37) पुत्र राम बहादुर शर्मा साल 2022 से जिला पीलीभीत के थाना हजारा में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे।
कुछ दिनों से उन्हें लीवर संबंधी समस्या थी। उनका इलाज चल रहा था। 26 जनवरी को उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब हुआ तो परिजनों ने बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर शाम उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पीलीभीत पुलिस को सूचना दी। शव लेकर बदायूं आ गए।
यहां की पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराया। शनिवार को उनका शव गांव पहुंचा तो गांव में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। भागीरथी घाट कछला ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: गणतंत्र दिवस पर दो संप्रदाय के लोगों में मारपीट, वीडियो वायरल
