Kanpur News: स्टेम सेल थेरेपी की किट खरीदने को मिले 25 लाख... GSVM मेडिकल कॉलेज किट खरीदने के लिए करेगा टेंडर
कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज किट खरीदने के लिए करेगा टेंडर।
कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डायबिटीक मरीजों को बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। यहां पर स्टेम सेल थेरेपी की मदद से मरीजों को रोग से मुक्ति दिलाने का काम किया जाएगा।
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डायबिटीक मरीजों को बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। यहां पर स्टेम सेल थेरेपी की मदद से मरीजों को रोग से मुक्ति दिलाने का काम किया जाएगा। इसके लिए स्टेम सेल थेरेपी की किट अतिमहत्वपूर्ण है, जिसके लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को 25 लाख रुपये किट खरीदने के लिए मिले हैं।
दुनिया में अभी तक कोई ऐसी दवा नहीं बनी, जो डायबिटीज (मधुमेह) से मुक्ति दिला सके। लेकिन स्टेम सेल थेरेपी से इसका इलाज संभव है। स्टेम सेल थेरेपी की मदद से डायबिटिज ग्रस्त कुछ मरीज को इस बीमारी से मुक्ति मिली है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आने वाले डायबिटिक मरीजों को भी इस थेरेपी का लाभ मिलेगा।
थेरेपी में सहायक किट खरीदने के लिए 25 लाख रुपये मिले हैं। इससे डायबिटीज रोगियों को स्टेम सेल थेरेपी दी जाएगी। किट के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से टेंडर जारी किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि किट खरीदने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।
ऐसे दी जाएगी थेरेपी
डॉ. सौरभ अग्रवाल के मुताबिक इसके लिए बोन मैरो व अंबिलिकल कॉर्ड से स्टेम कोशिकाएं निकाली जाएंगी। उसके बाद इन कोशिकाओं को पैंक्रियाज की धमनी में डालते हैं। इससे पैंक्रियाज की बीटा कोशिकाएं बनने लगती हैं और साथ ही इंसुलिन भी बनने लगता है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 24 दिन लगते हैं।
ये भी पढ़ें- BREAKING: Kanpur में युवक की कमरे में जिंदा जलाकर हत्या… इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस
