गुरुओं को शीश नवा अयोध्या पहुंचे योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी के किये दर्शन, देखें videos
एक महीने में पांचवीं बार मुख्यमंत्री ने किया श्रीरामलला का दर्शन पूजन
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी गोरखपुर में अपने गुरुओं को शीश नवाकर दोपहर में अयोध्या पहुंचे।
सीएम योगी ने दर्शनार्थियों से की बातचीत, लिया फीडबैक
सोमवार को रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। जनवरी माह में सीएम योगी का रामनगरी का यह छठवां दौरा है। इससे पहले मुख्यमंत्री 9 जनवरी, 14 जनवरी, 19 जनवरी, 21-22 जनवरी और 23 जनवरी को अयोध्या पहुंचे थे। सोमवार को मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं के संदर्भ में ना केवल जानकारी ली, बल्कि खुद जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। सीएम योगी ने इस दौरान दर्शनार्थियों से भी बातचीत करके फीडबैक लिया।
रामलला के चरणों में लगाई हाजिरी
हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से व्यवस्था की जानकारी ली। सीएम योगी ने रामलला के मंदिर में भी प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।

आज रामनगरी में सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद राममंदिर के लिए होगे रवाना, देखें video pic.twitter.com/elI0iUv8P2
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 29, 2024
रामनगरी पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन, अब राममंदिर परिसर का ले रहे जायजा, देखें video pic.twitter.com/kiPWNsZcUJ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 29, 2024
रामनगरी पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन, अब राममंदिर परिसर का ले रहे जायजा, देखें videos pic.twitter.com/PnILvYnAFA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 29, 2024
गुरुओं को शीश नवा अयोध्या पहुंचे योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी के किये दर्शन, देखें videos pic.twitter.com/sUkKD7XCgz
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 29, 2024
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का जनता दरबार: फरियादियों की कुर्सियों के पास खुद चलकर गए मुख्यमंत्री, कहा- हर हाल में...
