पीलीभीत: पिकेट प्वाइंट के नजदीक दो दुकानों में चोरी, व्यापारी नेता गुस्साए, बोले- पुलिस निष्क्रिय, अपराधी बेखौफ कर रहे वारदात 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। कड़ाके की सर्दी के बीच गश्त में बरती जा रही लापरवाही एक बार फिर अपराधियों के लिए मददगार साबित हुई। चोरों ने गल्ला मंडी में न सिर्फ दस्तक दी बल्कि दो दुकानों में नकब लगाकर नकदी-सामान समेट ले गए। घटना के बाद व्यापारी मंडल पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की गई। कोतवाली पुलिस मौका मुआयना कर सुरागरसी में जुट गई है।

घटना शहर के मुख्य जेपी रोड से सटी गल्ला मंडी में हुई। इसके दोनों तरफ ड्रमंडगंज चौराहा और बरेली गेट चौराहा पर पुलिस पिकेट रहती है। चौकीदार भी बाजार में लगाया हुआ है। मगर, रविवार रात चोर आसानी से बाजार में वारदात कर निकल गए। शहर के व्यापारी नीलेश कुमार की दुकान में छत से नकब लगाकर प्रवेश किया। यहां से गल्ले में रखी नकदी व अन्य सामान समेट ले गए। 

bd79b683-c3b9-477a-af0c-de0276b43650

इसके पड़ोस में ही सऊद शम्सी की दुकान है। यहां भी चोर छत के रास्ते नकब लगाकर प्रवेश कर दुकान में दाखिल हुए और नकदी- सामान समेट ले गए। दोनों दुकानों से तीन लाख से अधिक का सामान समेटा। सोमवार सुबह दोनों व्यापारी दुकान पहुंचे तो नकब लगा और नकदी-सामान गायब देख होश उड़ गए। चोरी का शोर मचते ही आसपास के तमाम व्यापारी जमा हो गए। 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल भी टीम के साथ पहुंच  गए। बाजार के बीच वारदात पर नाराजगी जताई। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की और जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है। ताकि चोरों के बारे में कोई क्लू मिल सके।

एक माह के भीतर दूसरी चुनौती
व्यापारियों की ओर से कोहरे और सर्दी के बीच रात्रि के समय सुरक्षा बंदोबस्त सख्त करने की मांग लगातार की जा रही है। इस पर पुलिस अधिकारियों की ओर से आश्वासन तो दिए जा रहे हैं, लेकिन व्यवस्था में बदलाव नहीं हो सका है। नतीजतन रविवार रात गल्ला मंडी में हुई वारदात ने दूसरी बार पुलिस को चुनौती दी है। इससे पहले सराफा दुकान पर काम करने वाली महिला कर्मचारी का सरेशाम मुख्य बाजार में पर्स लूटा गया था। उस वक्त भी व्यापारी नेताओं ने पुलिसिसंग पर सवाल खड़े करते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की थी। हालांकि उस घटना का पुलिस  खुलासा कर चुकी है।

पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय है। बाजार में पिकेट प्वाइंट के पास दो दुकानों में नकब लगाकर चोर वारदात करके आसानी से निकल गए। इससे साफ है कि रात के वक्त पुलिस सड़कों पर नहीं। अगर कहीं पुलिसकर्मी हैं भी तो एक्टिव नहीं। घटना का जल्द खुलासा किया जाए। साथ ही आगे के लिए सख्त इंतजाम हो। जल्द अधिकारियों से इसे लेकर वार्ता की जाएगी। जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा - अनूप अग्रवाल, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल।
 
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: डबल मर्डर में संदिग्ध को धर ले गई उत्तराखंड पुलिस, दिनभर एसपी सिटी ने डाला था डेरा, अब जिम्मेदार साधे चुप्पी

संबंधित समाचार