पीलीभीत: डबल मर्डर में संदिग्ध को धर ले गई उत्तराखंड पुलिस, दिनभर एसपी सिटी ने डाला था डेरा, अब जिम्मेदार साधे चुप्पी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। एक दिन पूर्व बरखेड़ा क्षेत्र में डेरा उधमसिंह नगर के एसपी सिटी की अगुवाई में डेरा डाले रही उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस संग मूसेपुर खुर्द गांव में दबिश दी और एक युवक को हिरासत में लेकर चली गई। बताते हैं कि करीब बीस दिन पहले उत्तराखंड में हुए डबल मर्डर केस में संदिग्ध के तौर पर धरपकड़ की गई। मगर कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार न हुआ। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

मामला शनिवार का है। उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस एसपी सिटी की अगुवाई में दिनभर डेरा डाले रही थी। इससे पहले उत्तराखंड की एसओजी भी आई थी और सितारगंज सीओ की गाड़ी भी दिनभर बरखेड़ा थाने में खड़ी रही। गोपनीय तौर पर कारवाई चलती रही फिर अचानक देर शाम सभी लौट गए। स्थानीय पुलिस संग करोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम मूसेपुर खुर्द के एक मकान में दबिश देकर टीम एक युवक को साथ ले गई थी। इसे लेकर कोई जिम्मेदार नहीं बोला। 

बताते हैं कि मूसेपुर खुर्द का एक व्यक्ति पहले पीलीभीत की चीनी मिल में काम करता था। फायर वह सुनगढ़ी क्षेत्र की राजीव कालोनी में रहा। इसका पुत्र उत्तराखंड में नौकरी करने गया था। इसके बाद वापसी होने पर पैतृक गांव आए और उत्तराखंड पुलिस धर ले गई।

इस धरपकड़ को लेकर बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में डबल मर्डर हुआ था। उसे बीस से पच्चीस दिन बीत गए। इसी में संदिग्ध की तलाश थी। जिसकी लोकेशन बरखेड़ा क्षेत्र में मिल रही थी। उसे टीम पकड़कर अपने साथ ले गई है। आगे की कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस के स्तर से होगी। मामला रविवार को भी चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पौराणिक इलाबांस देवल मंदिर संरक्षित धरोहरों में शुमार, पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

 

 

संबंधित समाचार