शाहजहांपुर: जिला प्रोबेशन अधिकारी ने रुकवाया बाल विवाह, बरात रास्ते से लौटी वापस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सेहरामऊ दक्षिणी/शाहजहांपुर, अमृत विचार। क्षेत्र में एक गांव में एक व्यक्ति नाबालिग पुत्री का विवाह एक युवक के साथ करने की तैयारी कर रहा था। गांव के किसी व्यक्ति ने अधिकारियों को बाल विवाह की सूचना कर दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुलिस को लेकर गांव में पहुंचे और बाल विवाह को रुकवा दिया। बालिका के पिता हिदायत दी कि शादी की तो मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। इस दौरान खबर मिलने पर लड़के पक्ष वाले गांव के बाहर से लोट गए।

थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय बेटी की शादी निगोही क्षेत्र में एक युवक 24 वर्ष के साथ तय की थी। सोमवार को निगोही से बरात दोपहर एक बजे आनी थी। बरात को लेकर गांव मे तैयारी चल रही थी। गांव के किसी व्यक्ति ने जिला प्रोबेशन अधिकारी दिनेश शर्मा को फोन पर सूचना दी कि गांव में बाल विवाह की तैयारी चल रही है और निगोही से बरात आने वाली है। 

अधिकारी अपनी टीम के साथ सेहरामऊ दक्षिणी थाने पहुंचे। उन्होंने एसओ रोहित सिंह को अवगत कराया। अधिकारी पुलिस टीम को लेकर गांव में पहुंचे ओर लड़की के पिता से जानकारी की। इस दौरान गांव के प्रधान को भी बुलाया गया। उन्होंने कहा कि लड़की नाबालिंग है और कैसे विवाह कर रहे हो और बराती कहां है। लड़की के पिता ने कहा कि बरात आने वाली है। इधर गांव के बाहर निगोही से बरात पहुंच चुकी थी। 

बरातियों को पता चला कि लड़की के घर पर अधिकारी व पुलिस पहुंची है। बराती निगोही वापस लौट गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रधान व गांव वालों के सामने लड़की के पिता को हिदायत दी गई है कि अगर बाल विवाह किया तो 2006 एक्ट में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माफी मांगी और कहा कि बालिंग होने के बाद लड़की की शादी करुंगा। उन्होंने कहा कि कहीं पर बाल विवाह हो रहा तो सूचना 1098 व 112 डायल को दे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रैफिक का दबाव बढ़ा तो अंटा चौराहा पर फट गई पेयजल लाइन, दो दिन से चल रहा मरम्मत का प्रयास

संबंधित समाचार