Kanpur News: रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में एक साथ दिखे तीन अजगर, लोगों ने वन विभाग को दी सूचना, देखें- VIDEO
कानपुर में एक साथ तीन अजगर दिखे।
कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र के रूमा इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में बुधवार सुबह तीन तीन अजगर एक साथ दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के रूमा इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में बुधवार सुबह तीन तीन अजगर एक साथ दिखे। आसपास के लोगों ने इनका वीडियो बना लिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर: महाराजपुर थानाक्षेत्र के रूमा इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे पटरी के पास तीन अजगर दिखे। pic.twitter.com/m13Hn7OKec
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) January 31, 2024
तीनों अजगर लगभग आठ से दस फीट लंबे बताए जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगो ने वन विभाग को सूचना दी। बता दें की इसी इलाके में पहले भी कई बार अजगर निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार... शरीर पर दिखे हैवानियत के निशान, FIR दर्ज
