लखीमपुर-खीरी: अब बेहजम-कैमासुर संपर्क मार्ग निर्माण के 15 दिन बाद ही उखड़ा, वीडियो वायरल होने के बाद मची खलबली
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जनपद में बनाई जा रही डामर सड़कों की मानक विहीन गुणवत्ता की कलई एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। पीडब्ल्यूडी की मैगलगंज-खखरा मार्ग के उखड़ने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हो पाया था कि अब बेहजम से कैमासुर गांव जाने वाले मंडी समिति की सड़क निर्माण के 15 दिन बाद ही उखड़ने लगी है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में खलबली मची है और डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं।
बता दें कि जनपद में मंडी समिति की छोटी-बड़ी मिलाकर कुल 250 सड़कें हैं, जिनमें ज्यादातर गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग है। ऐसे ही मंडी समिति की सड़क बेहजम से कैमासुर गांव को जोड़ती है, जिस पर 700 मीटर लंबी सड़क बनाने के लिए टेंडर निकालकर ठेकेदार को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ठेकेदार ने इस सड़क का निर्माण जनवरी 2024 के पहले पखवाड़े के दौरान कराया था, जिसके बाद ठीक से 15 दिन भी नहीं बीते थे कि सड़क उखड़ने लगी।
काफी बडे़ भाग में सड़क के उखड़ने पर ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी से लेकर अन्य विभागों में हलचल तेज हो गई, क्योंकि वीडियो में इस बात का जिक्र नहीं था कि सड़क किस विभाग द्वारा बनवाई गई है। इसके बाद मौके पर पहुंचे संवाददाता ने सड़क किनारे साइन बोर्ड लगा देखा, जिस पर बेहजम मार्ग से कैमासुर गांव तक संपर्क मार्ग के मरम्मत कार्य का जिक्र था। बोर्ड पर लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से सांसद अजय मिश्रा टेनी के मार्गदर्शन में विधायक मंजू त्यागी के सहयोग से इस 700 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण कराया गया है, जिसकी कार्यदाई संस्था राज्य कृषि उत्तर प्रदेश मंडी परिषद लखनऊ है।
इस मामले में जब मंडी परिषद के जेई ज्ञानेश शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। ठेकेदार ने जनवरी में ही कड़ाके की ठंड में सड़क बनवा दी थी, जिसके बाद सड़क जल्द खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर सड़क उखड़ी है, जिसकी जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से चाचा की हत्या, भतीजे को किया घायल
