Kanpur: जिला जज ने किया राजकीय संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण; अंधेरा और गंदगी देखकर गुस्साए...
जिला जज ने राजकीय संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया।
उच्च न्यायालय किशोर न्याय कमेटी के निर्देशों पर बुधवार को जिला जज ने राजकीय संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया। संस्था के हाल में पर्याप्त रोशनी एवं साफ-सफाई नहीं पाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
कानपुर, अमृत विचार। उच्च न्यायालय किशोर न्याय कमेटी के निर्देशों पर बुधवार को जिला जज ने राजकीय संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया। संस्था के हाल में पर्याप्त रोशनी एवं साफ-सफाई नहीं पाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
जनपद न्यायाधीश कानपुर नगर प्रदीप कुमार सिंह (सेकेंड) ने संस्था में कौशल विकास की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। संस्था की साफ-सफाई व डॉक्टर के नियमित विजिट, बालकों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये इनडोर खेल कराने और बालकों की सुरक्षा के लिये सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बालकों की काउंसलिंग कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय संस्था के हाल में पर्याप्त रोशनी एवं साफ-सफाई नहीं पाई गई, इस पर जिला जज ने संस्था के अधीक्षक को पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था एवं संस्था की साफ-सफाई प्रतिदिन कराए जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शुभी गुप्ता, जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी (एलए) रिंकी जायसवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह मौजूद रहे।
