म्यांमार हिंसक हमलों में करीब छह महीनों के भीतर कुल 520 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यांगून। म्यांमार में पिछले करीब छह महीनों में हिंसक हमलों में कुल 520 लोग मारे गए हैं। आधिकारिक म्यांमार समाचार एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि पिछले साल एक अगस्त से इस साल 29 जनवरी तक चले हिंसक हमलों में कुल 520 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पीड़ितों में तीन बौद्ध भिक्षु, 438 नागरिक और 79 सिविल सेवक शामिल हैं। इस दौरान, हमलों में 11 बिजली और संचार टावर, 97 पुल और टोल गेट भवन, छह स्वास्थ्य सेवा भवन, 13 स्कूल और शैक्षणिक भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) ने कथित तौर पर पूरे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में हमले किए हैं। गौरतलब है कि म्यांमार ने एक फरवरी, 2021 को आपातकाल की स्थिति घोषित की, तभी से इस साल 29 जनवरी तक देश भर में कई हिंसक हमले हुये। इसमें कुल 6,880 लोग मारे गए।

ये भी पढ़ें:- मेक्सिको के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर मीडिया में नाम खराब करने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार