कार्यवाहक डीजीपी बनने के बाद IPS प्रशांत कुमार ने की पहली प्रेस कांफ्रेंस, कहा- अपराध मुक्त यूपी बनाना पहला लक्ष्य!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। शासन की तरफ से यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाने के बाद पूर्व एसडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले शासन को कार्यवाहक डीजीपी बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद प्रशांत कुमार ने सीएम योगी का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सीएम योगी ने मुझे जो जिममेदारी दी है उसको वो पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। 

प्रशांत कुमार ने कहा कि उनकी यूपी के टीम जैसे खिलाड़ी में टीम भावना होती है उस तर्ज पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज स्थापित करने के लिए हम पूरी तन्मयता से काम करेंगे और अपने संवैधानिक दायित्वों को पूर्ण करेगे। कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि हमारे सामने हमेशा अनेकों चुनौतियां रही हैं जिनका हमारे वीर साथियों ने हमेशा सामना किया है और जीत हासिल की है। 

वर्तमान सरकार की अपराधियो के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। जिसपर सीएम योगी और हम सभी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यूपी सरकार ने मुझे कई जिम्मेदारी दी थी जिस पर हमने अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। 

कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है किसी भी प्रदेश की प्रगति और सुरक्षा कानून व्यवस्था पर निर्भर करती है। पिछले कुछ वर्षों में यूपी में अपराधों में खासी कमी आई है। बाहर से आने वाले निवेश में भी तेजी आई है। ग्लोबल ईंवेस्टर्स समिट में 40 करोड़ के एमयू साइन हुए हैं इससे रोजगार का सृजन बढ़ेगा। 

Untitled-1 copy

2001 से 2017 से जितना विदेशी निवेश आया था, उससे 4 गुना अधिक निवेश 2019 से 2023 तक निवेश आया है। 2023 में जो डाटा जारी हुआथ था उसके अनुसार यूपी की पॉपुलेशन देश की लगभग 16.99% है। 16 राज्य ऐसे है जो अपराध में हमसे आगे हैं। मर्डर केस में 28वां नम्बर यूपी का है। 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने शुरू किया बड़ा अभियान, कृमि मुक्त होगा उत्तर प्रदेश

संबंधित समाचार