बहराइच: पहली बार यूपी बोर्ड से पहले शुरू हो रही मदरसा बोर्ड की परीक्षा, जानिये क्यों उठाया गया यह एतिहासिक कदम!
13 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, सभी छात्रों को मिलेगी मूलभूत सुविधा, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
बहराइच, अमृत विचार। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ, जे रीभा, आईएएस ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं में अव्वल और अन्य विभागों के लिए रोल मॉडल बनाया है। इसी का नतीजा है कि इस बार यूपी बोर्ड से पहले मदरसा बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी।
मदरसा बोर्ड के इतिहास में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से पहले आयोजित होने जा रही हैं। निदेशक जे एस रीभा ने बताया कि परीक्षा पहली बार यूपी बोर्ड से पहले हो रही है। निर्देश हैं कि कोई भी छात्र/ छात्रा जमीन दरी या कालीन पर बैठकर परीक्षा नहीं देगा।
सबके लिए डेस्क, बेंच, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ एवं सुविधायुक्त शौचालय, सीसीटीवी कैमरे जिनके माध्यम से जनपद और प्रदेश मुख्यालय पर पारदर्शी, नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से मदरसा बोर्ड परीक्षा का आयोजन संपन्न कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मदरसा बोर्ड की ये परीक्षाएं पहले मई-जून में आयोजित होती आई है जब मौसम में बेहद गर्मी और प्रतिकूलता होती है। जिसका दुष्प्रभाव परीक्षार्थियो पर पड़ना स्वाभाविक हो जाता रहा होगा तथा शिक्षा सत्र भी अनियमित बना रहता था। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में व्यापक सुधारों के लिए प्रतिबद्ध निदेशक जे एस रीभा की यह ऐतिहासिक पहल अनुकरणीय है।
11 परीक्षा केन्द्रों पर 3133 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं के यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजन के संबंध में जब जिला अल्पसंखयक कल्याण अधिकारी, संजय मिश्र से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि इस बार यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से 21 फरवरी के मध्य दो पालियों में , प्रथम पाली पूर्वाह्न 8 बजे से 11 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक में आयोजित की जा रही हैं। इस वर्ष जनपद बहराइच में कुल 3133 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे जिसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा जनपद में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
नकल विहीन होगी परीक्षा
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि परीक्षाओं को नकलविहीन , शुचितापूर्ण ढंग से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ।
संजय मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
यह भी पढे़ं: श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा, विवेचना में लापरवाही पर जताई नाराजगी
