प्रयागराज: मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर संगमनगरी से आई मिली जुली प्रतिक्रिया, जानिये क्या बोले लोग?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज, (नैनी)। गुरुवार को प्रस्तुत किये गए अंतरिम बजट को लेकर जहां एक तरफ किसान और गरीब जनता खुश नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस बजट को लेकर ताने मार रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये इस बजट को लोगो ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा की ओर बढ़ता हुआ कदम बताया है। 

Untitled-43 copy

अंतरिम बजट पर बात करते हुए लेखक और नागरिक सुधीर सिन्हा ने बताया कि इस बजट में महिलाओं नौजवानों, बुजुर्गों, किसानों और सर्व समाज के हितों को सर्वोपरि रखा गया है। समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की नीव रखने वाला यह अन्तरिम बजट है। अंतरिम बजट सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति को आगे बढ़ता है। इस बजट के माध्यम से गरीब, महिला, युवा तथा अन्नदाता किसान का विशेष ध्यान रखा गया है तथा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को भी ध्यान में रखा गया है।

Untitled-44 copy

वहीं व्यापारी और सपा नेता सुभाष केसरवानी ने बताया कि सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद की थी, लेकिन सरकार ने कुछ नही किया। ये बजट निराशाजनक है। जनता को सिर्फ झुनझुना थमाया गया है।

Untitled-46 copy

वहीं शिक्षिका डॉ. पदमा मौर्या ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा की ओर बढ़ता हुआ कदम है। इस बजट में एक तरफ किसान तो दूसरी तरफ युवा वर्ग और वही महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए बेहतर व्यवस्था दी गई है। जहां किसान है, वही हम हैं। हमारे भरण पोषण की जिम्मेदारी किसानों पर ही है। अब जो बजट द्वारा सुविधा दी जा रही है उसी का वह फायदा उठाएं और समाज के लिए अपने लिए कुछ कर दिखाएं।

Untitled-45 copy

बजट पर बात करते हुए समाजसेविका रेनू सक्सेना ने कहा कि बजट में गरीब को कुछ मिलेगा और अमीरों को कुछ, लेकिन मध्यम वर्ग हमेशा काफी हाथ ही रहेगा। हमें टैक्स में भी कोई राहत नहीं दी गई है। अमीर का ही बकाया है, उसको टैक्स में राहत है। बजट पूर्ण नहीं है। सभी वर्ग को राहत नहीं है। 

Untitled-47 copy

वहीं कांग्रेस नेता नयन कुशवाहा ने बताया कि बजट में कुछ भी विशेष नही है। महंगाई से त्रस्त लोगों को बजट का पिटारा मात्र थमाया गया है। इसमें बहुत कुछ किया जा सकता था। 

तीन सड़कों के लिए 1 करोड़ 12 लाख, 61 हजार स्वीकृत

गुरूवार को 2024-25 के बजट में प्रयागराज के लोक निर्माण विभाग को भी शामिल किया गया है। जिसमें तीन सड़कों को शामिल किया गया है। इन तीन सड़कों के लिए एक करोड़ 12 लाख, 61 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढे़ं: प्रतापगढ़: राजा भइया पर अभद्र टिप्पणी सपा नेता इंद्रजीत सरोज को पड़ी भारी!, एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया तलब

संबंधित समाचार