मुरादाबाद : बारिश के बाद साफ हुआ मौसम, धूप निकलने से राहत...गलन बरकरार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तापमान बढ़ा, न्यूनतम तापमान 5 से बढ़कर 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हुआ

मुरादाबाद, अमृत विचार। बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह से ही धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। अधिकतम और न्यूनतम बढ़ गया। लोगों ने धूप सेंक कर मौसम का आनंद लिया। बुधवार की रात और गुरुवार को हुई बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढ़क गया था। लेकिन शुक्रवार को कड़ी धूप निकलने से लोगों को ठंड और गलन से लोगों को राहत मिली।

Untitled 17

लोगों ने घर के बाहर और पार्क में बैठ कर समय बिताया। तेज धूप तापमान बढ़ गया। न्यूनतम तापमान 5 से बढ़कर 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. आरके सिंह का कहना है कि अब मौसम साफ रहेगा। सुबह और शाम कहीं घना और कहीं मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: ज्ञानवापी प्रकरण के बाद जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, जामा मस्जिद में फोर्स तैनात

संबंधित समाचार