Kanpur: महापौर प्रमिला पांडेय ने बजट पर लगाई मुहर; 111 करोड़ रुपये से शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

111 करोड़ रुपये से शहर के विकास को रफ्तार मिलेगी।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले नगर निगम ने शुक्रवार को 111 करोड़ रुपये के विकास का रास्ता खोल दिया। महापौर प्रमिला पांडेय ने 15वें वित्त आयोग और अवस्थापना निधि के बजट पर अंतिम मुहर लगा दी।

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले नगर निगम ने शुक्रवार को 111 करोड़ रुपये के विकास का रास्ता खोल दिया। महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने 15वें वित्त आयोग और अवस्थापना निधि के बजट पर अंतिम मुहर लगा दी। 

15वें वित्त से जहां सड़कें, इंटरलॉकिंग, ग्रीन बेल्ट आदि का निर्माण होगा तो वहीं, अवस्थापना के बजट से सिद्धनाथ, जांगेश्वर मंदिर के कायाकल्प के साथ ही गरीबों के लिये बारातशाला व खेलकूद को बढ़ाया देने को सर्वोदय नगर स्थित नगर निगम स्कूल को विकसित किया जायेगा। वहीं, नगर निगम निधि से अलग पार्षद कोटे के काम होंगे।

महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम सभागार में बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर बताया कि अवस्थापना निधि से 17 करोड़ से छह विकास कार्य कराए जाएंगे। जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण चार करोड़ रुपये से कराया जाएगा। इसके अलावा जागेश्वर मंदिर में दो करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे। 

इसमें ऑटोमैटिक सीढ़ियों का भी निर्माण कराया जाएगा। सर्वोदय नगर स्थित नगर निगम बालिका विद्यालय में दो करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसमें गरीब बच्चें हर तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 

महापौर ने बताया कि इसके साथ ही फजलगंज में नगर निगम स्लाटर हाउस की बड़ी जमीन पड़ी है। इसमें चार करोड़ रुपये से बारातशाला का निर्माण कराया जाएगा। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नानाराव पार्क में करीब 50 हजार लोगों की क्षमता का बड़ा पंडाल बनाया जाएगा। इसका निर्माण नगर निगम चार करोड़ रुपये से कराया जाएगा। वहीं 

प्रमिला सभागार में ऊपरी हिस्से में अब कमरों का निर्माण भी होगा। इसके लिए एक करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। प्रमिला सभागार को गरीब अपने घरों के छोटे कार्यक्रम के लिये भी बुक करा सकेंगे, कहा जा रहा है इन सभी कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। 

15वें वित्त के तहत 93 करोड़ से होगा विकास

महापौर ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से 93 करोड़ रुपये से शहर में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके तहत एयर पॉल्यूशन कंट्रोल, सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग और ग्रीनबेल्ट का निर्माण कराया जाएगा। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।

एक सप्ताह में होंगे पार्षद कोटे के कार्य

महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि पार्षदों को वार्ड के लिए 15-15 स्ट्रीट लाइट भी दी जाएंगी। इसके साथ ही पार्षद कोटे से 10 लाख तक के कार्य हर वार्ड में होंगे। महापौर ने बताया कि एक सप्ताह में ही यह कार्य शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur : 14 नलकूपों से पेयजल संकट होगा दूर; नौ करोड़ के टेंडर निकाले जाने को स्वीकृति, लाखों होंगे प्रभावित...

संबंधित समाचार