रामपुर : यू-डाइस पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं करने में फंसे 11 मदरसा संचालक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शहर के 23 स्कूल संचालक भी नही  कर सके डाटा फीड

मदरसे में पढ़ते बच्चों की तस्वीर मिलेगी।

रामपुर, अमृत विचार। विभाग के आदेश के बाद भी शहर के 11 मदरसे और 23 स्कूल संचालक 2023-2024 का डाटा फीडिंग नहीं कर सके। जिसके बाद नगर  खंड शिक्षाधिकारी ने सभी की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। इस दौरान मान्यता प्रतिहरण एवं  यू-डाइस कोड निरस्त कराने की संस्तुति की है।
बताते चलें कि शहर में काफी संख्या में मदरसे और स्कूल संचालित होते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूल और मरदसा संचालकों को विभाग की ओर से अवगत कराया गया था कि 2023-2024 का यू-डाइस पोर्टल पर  डाटा फीडिंग करें। जिसके बाद भी  संचालकों द्वारा इस बात को गंभीरता पूर्वक नहीं  लिया गया। जिसके बाद नगरखंड शिक्षा अधिकारी ने शहर के 11 मदरसे और 23 स्कूल के नाम फीडिंग नही करने सभी की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। साथ ही  मान्यता प्रतिहरण एवं यू डाइस कोड निरस्त  कराने की  संस्तुति की है।

तीन माह से सभी से मांगी जा रही थी रिपोर्ट 
विभाग द्वारा लगातार सभी मदरसा और स्कूल संचालकों को फोन करके और वाहट्स एप के माध्यम से विभाग के अधिकरियों  एवं कर्मचारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा था,लेकिन उसके बाद भी संचालक इस बात को गंभीर से नही ले रहे थे। जिसके बाद नगर खंड शिक्षा अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी।
 
यह हैं स्कूलों के नाम
आदर्श शिशु निकेतन ज्वालानगर,अमित चिल्ड्रेन एकेडमी पनवड़िया,चंद्रवती कन्या एकेडमी,डा.भीमराव आंबेडकर बेसिक स्कूल,फला फारूकी  जूनियर हाईस्कूल, फला पब्लिक स्कूल, गुरूनानक जूनियर हाईस्कूल,गुरुनानक पब्लिक बेसिक स्कूल,इंद्रा प्रिय दर्शनी बाल विद्या मंदिर,जेएमडी आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल,  जेएमडी आंबेडकर  पब्लिक स्कूल,प्रतिभा बाल विद्या मंदिर स्कूल,राजू  जूनियर हाईस्कूल,राजू पब्लिक स्कूल,सरिता चिल्ड्रेन एकेडमी  अजीतपुर,सर्वोदय बाल विद्यालय विकासनगर,स्टार पब्लिक जूनियर हाईस्कूल डुडुई, जफर एकेडमी,जफर एकेडमी पब्लिक जूनियर हाईस्कूल,कृष्णा गर्ल्स जूनियर  हाईस्कूल,केवी पब्लिक स्कूल, किसान पब्लिक स्कूल। 

मदरसों के नाम 
मदरसा मिस्बाह कुल उलूम काशीपुर। मदरसा इकरा एकेडमी अजीतपुर, मदरसा इस्लामिया शब्बीर उलूम जेल रोड,मदरसा इस्लामिया शब्बीर उलूम मदरसा कोहना, मदरसा जामे तुल अंसार अस्तबल रोड, मदरसा जामिया आयशा तुल बन्नात आगापुर, मदरसा जामिया सदाकिया तहरू तुल कुरान, मदरसा रियाज उलू उलूम सौदागरान, मदरसा दरस उल कुरान, मदरसा गुलशान ए अजमेर,मदरसा मदीना नात उल उलूम काशीपुर

अधिकारियों के आदेश के बावजूद कुछ मदरसा संचालकों और स्कूल संचालकों ने यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं किया था जिसके चलते उनकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। - सुशील कुमार सक्सेना, खंड शिक्षा अधिकारी नगर 

ये भी पढ़ें : बदलेगा स्वरूप : मुरादाबाद- चंदौसी रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

संबंधित समाचार