बदलेगा स्वरूप : मुरादाबाद- चंदौसी रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बजट मिला, अभियान के तहत बदलेगी रेल सेवा की सूरत, मंडल के 13 रेलवे फाटक भी बंद होंगे और बनेंगे अंडरपास

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे की पिंक बुक (लाल किताब) में मंडल की लंबित परियोजनाओं को हरी झंडी मिल गई है। मुरादाबाद से चंदौसी के बीच डबल रेल लाइन बिछेगी। इस सेक्शन के दोहरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है। अब वित्तीय प्रबंधन के बाद रेल सेवाओं का विस्तार होगा। मंडल की लंबित प्रमुख परियोजनाओं को रेल पंजिका में शामिल किया है।

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल खंड के विस्तार और देवबंद-रुड़की रेल लाइन के लिए बाकी धनराशि जारी कर दी गई है। बरेली- चंदौसी- अलीगढ़ रूट 167 किलोमीटर का है। मुरादाबाद- चंदौसी सेक्शन की लंबाई 44 किलोमीटर है। चालू वित्तीय वर्ष में दोनों रेल पथों का दोहरीकरण किया जाएगा। पहले से गाड़ियों की अधिकता पर प्रबंधन मुरादाबाद-चंदौसी का सहारा लेता है। अक्सर यह लाइन भी मालगाड़ियों के संचालन की वजह से जाम रहती है। अब यह समस्या भी दूर हो जाएगी। मंडल मुख्यालय से चंदौसी तक दो रेल लाइनें होगी।

उधर, मंडी धनौरा-बिजनौर और हल्दौर स्टेशन के बीच लूप लाइनों का निर्माण होगा। जबकि हरिद्वार से देहरादून के बीच वाले स्टेशनों पर 18 कोच वाली गाड़ियों के ठहराव का प्रबंध होगा। इस क्षेत्र में कई स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई कम है। मुरादाबाद से अप दिशा यानी दिल्ली ओर के विभिन्न स्टेशनों पर पांच लूप लाइनों का निर्माण होगा। जिस वजह से मालगाड़ियों के ठहराव में आसानी होगी और क्षेत्र में रेल गाड़ियों के जाम की समस्या दूर होगी। बजट में दिल्ली से लखनऊ के बीच विभिन्न स्टेशनों पर 17 लूप लाइनों के निर्माण का संकल्प व्यक्त किया गया है।

मुरादाबाद से लखनऊ के बीच आठ समपार फाटक की इंटरलॉकिंग होगी। पिलखुआ-डासना स्टेशन पर नई रेलवे क्रॉसिंग के संसाधन विकसित होंगे। मंडल में अभी भी 183 समपार फाटक हैं जिसमें, 13 गेट को बंद किया जाएगा। मुरादाबाद-गाजियाबाद और सहारनपुर क्षेत्र में आठ कम ऊंचाई वाले पुल का निर्माण होगा। लक्सर के समपार फाटक संख्या-504-ए की जगह भूमिगत रास्ता बनाया जाएगा। लक्सर और सहारनपुर रेल खंड में फाटक संख्या 512 पर चार स्तर का ऊपरगामी सेतु बनाया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह का कहना है कि पिंक बुक की परियोजनाओं का अध्ययन किया जा रहा है। बजट में सभी परियोजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। ऐसे में अभियान चलाकर रेल के सुदृढ़ीकरण, तकनीकी संसाधनों के विस्तार और विभागीय परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। यात्री सुविधा के विस्तार और विभाग की परिसंपत्तियों का अनुरक्षण भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: जेसीबी चालक नईम भी दबोचा गया, अब जमशेद की तलाश

संबंधित समाचार