मुरादाबाद: जेसीबी चालक नईम भी दबोचा गया, अब जमशेद की तलाश
16 जनवरी को कांवड़ पथ पर गाय के अवशेष डालने को नईम को मिले थे 2,000 रुपये
मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट गोकशी प्रकरण में विश्व हिंदू परिषद के (धर्म प्रसार विभाग) जिला प्रमुख मोनू विश्नोई उर्फ सुमित समेत चार लोगों के जेल भेजे जाने के बाद फरार दो अभियुक्त में नईम पुत्र छोटे को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नईम जेसीबी चालक है। वह खनन में काम करता है। अब पुलिस शेष बचे एक और अभियुक्त जमशेद की तलाश में लगी है। जमशेद का भाई शाहबुद्दीन शुरूआत में ही मोनू विश्नोई के साथ ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस दौरान पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 28 जनवरी को शाहबुद्दीन और इसके भाई जमशेद ने जिस गाय को काटा था, वह गर्भवती थी। यह गाय चेतरामपुर की विमला देवी पत्नी सुरेश की थी, इसी गांव के दोनों भाई शाहबुदद्दीन व जमशेद उसी रात में चोरी कर उसे गांव के जंगल में जाकर काट दिया था। जबकि, इससे पहले 16 जनवरी को नईम गाेवंशीय पशु को काटकर उसका सिर व खाल समदपुर चौराहा के पास कांवड़ पथ पर डाल आया था। समाज में आपसी भाईचारे को बिगाड़ने एवं थानाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा को हटवाने के मकसद से गोकशी जैसी घिनौने कार्य के लिए विश्व हिंदू परिषद के तहसील कांठ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने नईम को 2,000 रुपये दिए थे।
वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने नईम को सराय खजूर चौराहे से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सीकरी गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त नईम जेसीबी से बालू-मिट्टी के खनन का काम करता है। दूसरी तरफ, छजलैट थानाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले की विवेचना एसएसआई जितेंद्र वर्मा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोकशी प्रकरण में जांच के बाद प्रकाश में आए कुल छह अभियुक्तों में अब गिरफ्तारी के लिए केवल शाहबुद्दीन का भाई जमशेद शेष बचा है। इसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमें संदिग्ध स्थलों पर दबिश दे रही हैं।
यह लोग भेजे जा चुके हैं जेल
मोनू विश्नोई उर्फ सुमित, राजीव चौधरी, रमन चौधरी, शाहबुद्दीन, नईम।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बारिश के बाद साफ हुआ मौसम, धूप निकलने से राहत...गलन बरकरार
