Unnao: मासूम भाई-बहन पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, बचाने में मौसी भी घायल; अस्पताल में भर्ती...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव में मधुमक्खियों के हमले में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए।

उन्नाव में खेत गए मासूम भाई-बहन पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। उन्हें बचाने पहुंची मौसी भी हमले में घायल हो गई। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेउल्ला नगर में खेत गए मासूम भाई-बहन पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। बचाने पहुंची मौसी भी हमले में घायल हो गई। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के रजेई खेड़ा निवासी सूरज पाल की बेटी हर्षिता (8) व बेटा यश (5) क्षेत्र के फतेउल्ला नगर गांव स्थित ननिहाल में रहते हैं। हर्षिता कक्षा छह और यश एक में पढ़ता है। शनिवार को बच्चे सुबह गांव के बाहर खेत गए थे। तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने दोनों पर हमला बोल दिया। 

उनकी चीख सुन वहां मौजूद मौसी शिवानी पुत्री कमलेश ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। जिसमें वह भी चपेट में आ गई। सभी के चेहरे व अन्य स्थानों पर मधुमक्खियों के डंक से चोटे आई हैं। परिजन घायलों को लेकर जिला अस्पताल लाए। जहां आकस्मिक विभाग में सभी को भर्ती कर इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: मैनावती मार्ग पर बनेगा सीवरेज पंपिंग स्टेशन; हजारों घरों के सीवरेज का होगा संयोजन...

संबंधित समाचार