Etawah: शहर ने खोया वीर सपूत... छत्तीसगढ़ में CRPF जवान शहीद; नक्सली के बिछाए माइंस की चपेट में आने से हुआ हादसा...
इटावा, अमृत विचार। बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किल्ली में उस समय मातम छा गया, जब 55 वर्षीय गिरीश बाबू जाटव के शहीद होने की सूचना गांव पहुंची। गिरीश बाबू सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर नियुक्त थे और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में उनकी नियुक्ति थी। जहां बीते एक जनवरी की शाम रूटिंग ग्रस्त के दौरान रास्ते में नक्सलवादियों के द्वारा बिछाए हुए बारूद से भरे माइंस की चपेट में आने के कारण उनके नीचे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षत-विक्षिप्त हो गया।

जिसके बाद तत्काल ही उन्हें छत्तीसगढ़ के रायपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां दो फरवरी की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली और देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
शहीद गिरीश की सूचना जैसे ही इटावा जनपद की उच्च अधिकारियों को मिली तो तत्काल इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित जिले के अन्य अधिकारीगण शहीद के परिवार से मिले और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।
शहीद जवान गिरीश बाबू की पत्नी बेबी अपने दो बेटे पुष्पराज व विपिन और छोटी बेटी वैष्णवी के साथ गांव में रहती हैं और खेती-बाड़ी करती हैं। तो वही एक 25 वर्षीय बेटी प्रियंका की शादी हो चुकी है।
