मुरादाबाद: सपा सांसद की बिगड़ी तबीयत... लंग्स और किडनी में इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। संभल जिले से समाजवादी पार्टी के कद्दावर और वरिष्ठ सांसद शफीक उर रहमान बर्क की हालत खराब होने की वजह से तीन दिन पहले मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज शाम उनकी हालत खराब होने की खबर के बाद अस्पताल में उनके चाहने वालों का जमावड़ा लग गया। हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक गले और किडनी में इन्फेक्शन की समस्या होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से सांस लेने में दिक्कत बताई जा रही है जबकि किडनी की वजह से क्रेटिनाइन  बढ़ा हुआ है। फिलहाल उनकी हालत में अभी सुधार बताया जा रहा है। आपको बता दें, शफीक उर रहमान बर्क पार्लियामेंट में सबसे बुजुर्ग सांसद हैं। हाल ही में सपा उन्हे संभल से फिर एक बार लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है।

ये भी पढे़ं- मुरादाबाद : स्टील कारोबारी की फैक्ट्री में करंट लगने से महिला की मौत

 

 

संबंधित समाचार