Etawah: रामनगर फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण से रास्ते बंद; पांच किलोमीटर लंबा चक्कर लगाने को मजबूर हुए लोग...
रामनगर फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण होने से रास्ते बंद हैं।
रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के कारण आंबेडकर चौराहे से जेल के पीछे से आने वाली सड़क से आवागमन बंद होने के कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इटावा, अमृत विचार। रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के कारण आंबेडकर चौराहे से जेल के पीछे से आने वाली सड़क से आवागमन बंद हो जाने के कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थिति यह है कि लाइन पार के लोगों को मुख्य शहर में कचहरी जैसे जरूरी स्थान पर आने के लिए पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।
रामनगर रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने के कारण लाइन के इस पार से उसपार जाने और उस पार से इस पार आने का एकमात्र रास्ता अब गुरु तेग बहादुर ओवर ब्रिज बचा है। इसके कारण इस पर भी अक्सर वाहनों के दबाव के कारण जाम लग जाता है।
इसके कारण लाइन पार वालों को न सिर्फ लंबा चक्कर लगाना पड़ता है बल्कि फाटक बंद होने के कारण ओवर ब्रिज और ओवर ब्रिज से लेकर ईदगाह तिराहा तक जाम से भी गुजरना पड़ता है। इससे उनका समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती है। रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद जेल के पीछे से आने वाला एक रास्ता बंद कर दिया गया था।
विजयनगर मोहल्ले की स्थिति तो यह है कि यहां मुख्य सड़क पर काम चलने के कारण कोई बाहर से मोहल्ले की गलियों में नहीं जा सकता। इसके चलते मोहल्ले वाले काफी परेशान हैं। वृद्ध और महिलाओं को भी काफी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।
तब कहीं वे वाहन के करीब पहुंच पाते हैं। विजयनगर की गली नंबर एक और गली नंबर दो दोनों में किसी तरह दो पहिया वाहन तो चले जाते हैं लेकिन चार पहिया वाहन जाना बंद है। रेलवे फाटक से पैदल आना-जाना कुछ समय के लिए बंद किया गया था लेकिन अब वहां पिलर बन जाने के बाद ही आवागमन बंद होने से लोग काफी परेशान है।
