इटावा में दूसरों को फंसाने के लिए षड़यंत्र रचकर ले गए शव... पांच लोग गिरफ्तार, ऐसे मिलकर किया पूरा खेल
इटावा में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इटावा में दूसरों को फंसाने के लिए षड़यंत्र कर अज्ञात शव रच ले गए थे। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इटावा, अमृत विचार। फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रांतर्गत अज्ञात व्यक्ति के शव की फर्जी आईडी के सहारे एक षडयंत्र के तहत शिनाख्त करने वाले मास्टर माइंड समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो जनवरी को थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो प्रसारित कर शिनाख्त के प्रयास किए गए। चार जनवरी को दीनदयाल पुत्र सुरेश कुमार, अभी कुमार निवासी आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र एवं दस्तावेज प्रस्तुत कर अज्ञात शव को दीनदयाल के पुत्र अतुल कुमार उम्र 26 वर्ष के रुप में पहचान की गई।
शव को दीनदयाल एवं अभी कुमार से तहरीर प्राप्त कर उन्हे सुपुर्द किया गया। सात जनवरी को इस मामले में एक नया मोड़ आ गया। धर्मवीर राजपूत पुत्र रूपराम निवासी ग्राम तेज का पुरवा थाना अजीतमल जनपद औरैया ने प्रार्थनापत्र देकर दावा किया कि शव उसके भाई सत्यवीर पुत्र रूपराम का है, जो मानसिक रूप से कमजोर था।
इस पर थाना फ्रेंड्स कालोनी स्तर से शव ले जाने वाले दीनदयाल व अभी कुमार व अन्य के पते की जांच की गई। दस्तावेजों में अंकित मोबाइल नंबर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका और दर्ज पता 12 आवास विकास कालोनी फर्जी निकला। इस पर उक्त लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर हेतराम मित्तल पुत्र खजांची लाल निवासी रामलीला रोड थाना कोतवाली जनपद इटावा का नाम प्रकाश में आया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत थी। रविवार को पुलिस ने हेतराम को गिरफ्तार कर लिया।
हेतराम से पूछताछ में अभी कुमार बने मो फारुख पुत्र मो सब्बीर निवासी कटरा पुर्दल खां थाना कोतवाली, दीनदयाल बने मो तसलीम पुत्र मो सहजादे निवासी साबितगंज थाना कोतवाली, अतुल कुमार बने मो फुरकान पुत्र मो सगीर निवासी शाहकमर थाना कोतवाली तथा मुस्कान कोष्ठा पुत्री नंदकिशोर निवासी महेरा चुंगी थाना फ्रेण्ड्स कालोनी के नाम सामने आए। उन्हें पुलिस ने मोर्च्युरी मुख्य गेट से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी शादी करने को रची कहानी
गिरफ्तार हेतराम ने बताया गया कि वह अपनी पत्नी से परेशान था और मुस्कान कोष्ठा से शादी करना चाहता था। करीब 4-5 वर्ष पूर्व वह मुस्कान कोष्ठा के संपर्क में आया था। मुस्कान के पिता ने हेतराम मित्तल के विरुद्ध उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना कोतवाली में मामला पंजीकृत कराया था जिससे बचने के लिए उसने मुस्कान की शादी अतुल कुमार पुत्र दीनदयाल निवासी 512 आवास विकास कालोनी आजमगढ़ (पता आधार कार्ड में फर्जी, सही पता 12 आवास विकास इटावा) से करायी थी। दोनो ने योजना बनाकर अज्ञात शव को अतुल कुमार के रूप मे पहचान कराते हुये उसका अन्तिम संस्कार कराया। योजना बनाई कि मुस्कान के पिता नन्दकिशोर व मां ज्योस्तना के विरुद्ध अतुल कुमार की हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें जेल भिजवा देगे और दोनों शादी कर लेंगे।
अतुल नाम के व्यक्ति का अस्तित्व ही नहीं
विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अतुल कुमार नाम के किसी व्यक्ति का अस्तित्व ही नही है। फुरकान पुत्र मो सगीर अहमद को अतुल कुमार के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर आर्य समाज मंदिर व उच्च न्यायालय इलहाबाद के समक्ष फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर प्रस्तुत किया गया। पकड़े गए सभी लोगों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Etawah में डॉ. रामशंकर कठेरिया बोले- प्रदेश में सपा को नहीं मिलेगी एक से ज्यादा लोकसभा सीट, UP से होगा सूपड़ा साफ
