लखनऊ डकैती मामला: पांच आरोपियों को पुलिस ने बरेली से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ के अपट्रान चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर 26 जनवरी को बालाजी ट्रांसफार्मर फैक्ट्री के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 80 लाख रुपये की डकैती करने के मामले में लखनऊ पुलिस ने बरेली में दबिश दी है। 

लखनऊ पुलिस की टीम ने बिथरी चैनपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर डकैती में शामिल पांच आरोपियों को उठाया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम पांचों को रविवार देर रात तक लखनऊ के लिए लेकर रवाना होगी।

बता दें कि लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र की फैक्ट्री में हुई डकैती के मामले में लखनऊ पुलिस की टीम शुक्रवार से बिथरी चैनपुर क्षेत्र में डेरा डाल रखा है। क्षेत्र के नरियावल और उड़ला जागीर समेत अन्य स्थानों पर दबिश देकर पांच आरोपियों को उठा कर देर रात तक पूछताछ करती रही। 

नरियावल के रहने वाले युवक का डीसीएम डकैती में इस्तेमाल हुआ था। जिसे उड़ला जागीर के रहने वाले युवक किराए पर लेकर लखनऊ डकैती में गया था। हालाकि, पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का प्रयास भी कर रही है। पुलिस टीम ने डकैती में शामिल डीसीएम को भी बरामद कर लिया है। 

पुलिस सूत्रों की मानें तो उड़ला जागीर निवासी युवक ने 12 हजार रुपये किराया तय कर के डीसीएम लखनऊ लेकर गया था। जिसे लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि रविवार देर रात तक सभी आरोपियों को लेकर पुलिस लखनऊ के लिए रवाना होगी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर 80 लाख रुपये के क्वायल के विषय में भी जानकारी हासिल कर रही है।

क्या है पूरा मामला…
बता दें कि लखनऊ के चिनहट थाना के अपट्रान चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर बीते 26 जनवरी को बालाजी ट्रांसफार्मर फैक्ट्री के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 80 लाख रुपये की डकैती हुई थी। 10 से 12 डकैत करीब तीन घंटे उत्पात मचाते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। डकैत डीसीएम में करीब 6500 किलो कॉपर लाद कर देवा रोड से फरार हुए थे। 

रात एक बजे के करीब पड़ी डकैती को पुलिस के आलाधिकारी दोपहर तक नजर अंदाज करते रहे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डकैती से संबंधित पोस्ट वायरल हुई तब करीब तीन बजे आला अफसर व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की थी। अहियागंज के बर्तन बाजार निवासी संजीव अग्रवाल का देवा रोड स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री है। फैक्ट्री में यूपीपीसीएल से भेजे गये ट्रांसफार्मर की रीफिलिंग होती है। इसी बिल्डिंग में उनकी बेकरी की भी फैक्ट्री चलती है।

ये भी पढे़ं- बरेली: बुआ के घर आई युवती की ट्रेन से कटने से मौत, आई थी सीबीगंज से गणेशनगर

 

 

 

संबंधित समाचार