Exclusive: डीएम ने सुना आसरा योजना के पात्रों का दर्द; दिया आदेश: दो दिन में प्रस्ताव भेजकर गरीबों को दिलाएं आवास...
गरीबों को राहत के लिए 2000 आवास का प्रस्ताव तैयार किया गया है
आसरा योजना में आवास न पाने वाले गरीबों को राहत के लिए 2000 आवास का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव शासन को मंगलवार तक भेज दिया जाएगा।
कानपुर, सर्वेश मिश्रा। आसरा योजना में आवास न पाने वाले गरीबों को राहत के लिए 2000 आवास का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव शासन को मंगलवार तक भेज दिया जाएगा। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आसरा योजना के पात्रों के आने पर डीएम ने डूडा के अफसरों को 2000 आवास का प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया था। प्रस्ताव बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अमृत विचार ने समाधान दिवस पर उठे मुद्दे को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था।
शनिवार को बाल भवन में आयोजित तहसील दिवस पर लगभग 40 फीसदी शिकायतें आसरा योजना के पात्रों की आई थीं। शहर में चार्ज लेने के बाद पहली बार तहसील दिवस में फरियादियों से रूबरू हुए डीएम राकेश कुमार सिंह से फरियादियों ने पात्रता साबित होने के बाद भी आवास न मिलने का दर्द बताया।
उन्होंने हर फरियादी की समस्या सुनी। साथ ही डूडा अफसरों को बुलाकर तुरंत 2000 आवास का प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए। डूडा के अफसरों ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह प्रस्ताव दो दिन में भेजने की तैयारी है।
आसरा योजना बंद, अन्य योजना में मिलेगा लाभ
आसरा योजना फिलहाल बंद हो गई है। विभाग को उम्मीद है कि अन्य किसी भी योजना में लाभ मिल सकता है। वैसे केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में दो करोड़ गरीब आवास बनाने की बात कही गई हैं।
4500 से ज्यादा पात्र, आवास मिले 848 को
आसरा योजना के तहत लगभग 18 हजार आवेदन आए थे। 4500 से ज्यादा पात्र थे। लेकिन आवास 848 ही लोगों को मिल पाए हैं।
2000 आवास का प्रस्ताव तैयार हो गया है। जल्द ही यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। - तेज कुमार, परियोजना अधिकारी, डूडा
