कासगंज: अश्लील वीडियो देखने के बाद भाई बना हैवान, बहन के साथ दरिंदगी की हदें कीं पार, कबूला अपना जुर्म
कासगंज, अमृत विचार। रविवार को कोतवाली पटियाली के गांव नगला किशोरी में हुई नाबालिग की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया है। हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की है। पूछताछ में आरोपी ने अश्लील वीडियो देखने के बाद बहन के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप स्वीकारा है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।
गांव नगला किशोरी में 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई थी। घटना को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही थी। चर्चाओं में भाई पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही थी। इस संबंध में रविवार देर रात चाचा ने कोतवाली पटियाली में अपने सगे भतीजे संजू के विरुद्ध भतीजी की हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया था। मामले की विवेचना में जुटी पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की।
पहले तो आरोपी घटना से इनकार करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया कि घर में वह और उसकी 17 वर्षीय बहन अकेली थी। आरोपी मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था। वीडियो देखते देखते उसके अंदर का हैवान जाग गया। उसने बहन के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा है। जहां से उसके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई है।
नगला किशोरी में 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या उसके सगे भाई संजू ने दुष्कर्म के बाद की है। उसने पुलिस पूछताछ में जुर्म स्वीकारा किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। आरोपी के मोबाइल को भी जब्त किया है। - गोविंद बल्लभ शर्मा, इंस्पेक्टर पटियाली
ये भी पढे़ं- कासगंज: सिर में चोट के निशान... खून से लहुलूहान मिला शव, महिला की हत्या कर जंगल में फेंका
