कासगंज: सिर में चोट के निशान... खून से लहुलूहान मिला शव, महिला की हत्या कर जंगल में फेंका
सोरोंजी, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के गांव होडलपुर-गंगागढ़ के मध्य जंगल में अज्ञात महिला का लहुलूहान शव मिला है। महिला के शव पर प्रहार कर उसकी की हत्या की गई है और शव जंगल में लाकर फेंका गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
होडलपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह जंगलों में एक महिला का लहुलूहान शव देखा। कुछ ही देर में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। होडल, गंगागाढ़ और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ में कोई भी व्यक्ति शव की पहचान नहीं कर सका। शव की पहचान न होने की स्थिति में पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। सिर में गंभीर चोट के निशान महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की गवाही दे रहे हैं।
एसपी, एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण
अज्ञात महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने शव को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। वहीं इंस्पेक्टर को घटना के खुलासे के निर्देश दिए।
फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य
मौके पहुंची एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने जिले की फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर ब़ुलाया और साक्ष्य एकत्रित करने को कहा। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से घटना से संबंधित साक्ष्य और फोटोग्राफ एकत्रित किए है। मिट्टी आदि के नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
अज्ञात महिला का शव मिला है। सिर पर चोट के निशान हैं। इससे आशंका जताई जा रही हैं कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और शव यहां लाकर फेंका गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 72 घंटे तक इसे मोर्चरी में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम होगा--- भोजराज अवस्थी, इंस्पेक्टर।
यह भी पढ़ें- बरेली: DM के BSA ऑफिस में निरीक्षण से मचा हड़कंप, टीचर संस्पेंड
