बदायूं: चोकर समझकर चारे में मिला दी यूरिया, पांच पशुओं की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बदायूं/ विजय नगला,अमृत विचार : चोकर के धोखे में नैनो यूरिया का घोल पशुओं के चारे में मिला दिया। जिसे खाने के बाद पांच पशुओं की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। पशु चिकित्सक बीमार पशुओं का इलाज कर रहे हैं। विकास क्षेत्र सालारपुर के गांव टिटौली निवासी लटूरी सिंह खेती करते हैं। वह पशु भी पालते हैं। दो दिन पहले उन्हें अपनी गेहूं की फसल में नैनो यूरिया के घोल का छिड़काव करना था।

उन्होंने यूरिया का घोल तैयार किया। मौसम खराब होने की वजह से वह फसल का छिड़काव नहीं कर सके। घोल ड्रम में रख दिया था। वह अपने रिश्तेदारी में दावत खाने के लिए चले गए। उनके परिवार के लोगों ने समझा कि लटूरी सिंह चोकर ड्रम में भरकर रख गए हैं। उन्होंने वह यूरिया का मिश्रण पशुओं के चारे में मिला दिया।

जिसे खाने के कुछ समय के बाद ही पशुओं की तबियत खराब होने लगी। धीरे-धीरे पांच पशुओं की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचने पशु चिकित्सक ने पांच पशुओं की मौत की पुष्टि की जबकि दो पशुओं का इलाज शुरू किया है। ग्राम प्रधान बदन सिंह ने बताया कि नैनो यूरिया का घोल चारे में डालकर खाने से पांच पशुओं की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: घर में घुसकर कथावचक ने महिला से की छेड़छाड़, लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा

संबंधित समाचार