बहराइच: शहर की गली में युवक को घेरकर पिटाई, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर पुलिस ने जताई अनभिज्ञता
सीओ ने कहा- होगी जांच
बहराइच, अमृत विचार। शहर के मेडिकल कालेज चौराहे के यूनिक पैथोलॉजी के पास गली में शनिवार रात एक युवक को लाठी डंडों से लैस हमलावरों ने जमकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। यह वीडियो सोमवार को वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि नगर कोतवाली पुलिस ने ऐसी किसी वारदात से अनभिज्ञता जताई है।
सोशल मीडिया पर सोमवार को एक मारपीट मामले का वीडियो वायरल होते ही पुलिस इस मामले की जानकारी को सक्रिय हुई। तहकीकात को यूनिक पैथोलॉजी के पास गली में भी गई। आसपास के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले गए है। इसमे एक युवक पर लोग लाठियां बरसा रहे है। जबकि युवक इधर उधर जान बचाने को भाग रहा है। नगर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नही मिली है। सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। लेकिन किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। पीड़ित युवक की पहचान की जा रही है।
बहराइच: शहर की गली में युवक को घेरकर पिटाई, वीडियो वायरल pic.twitter.com/9vhYRYhX9C
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 5, 2024
यह भी पढे़ं: यूपी में बीजेपी के अब तक के सारे बजट निराधाजनक: नरेश उत्तम पटेल
