अमेठी में आम आदमी के किचन से लहसुन हुआ गायब, सात दिन में 400 रुपये प्रति किलो के पार पहुंचा भाव  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

टमाटर में 10 रुपये की तेजी और अरहर दाल में 20 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज

अमेठी, अमृत विचार। लहसुन के दामों में अप्रत्याशित तेजी देखी गई है। एक सप्ताह पहले 300 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाला लहसुन वर्तमान में 400 रुपये की दर पर पहुंच गया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडी से ही लहसुन महंगा मिल रहा है। इधर, सब्जी और दाल के दामों में भी आंशिक वृद्धि हुई है। सात दिन पहले अरहर की दाल 180 रुपये प्रति किलो थी जो अब 200 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। सब्जी विक्रेता अनुज मौर्य ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से खाद्य आपूर्ति महंगी हो रही है। ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने से इसका सीधा असर खाद्य वस्तुओं के दामों पर पड़ रहा है।

सब्जी का नाम- वर्तमान दर- एक सप्ताह पुरानी दर
लहसुन- 400- 300
टमाटर - 40- 30
भिंडी - 100- 80
बैंगन -50- 40
करेला -100- 80
फ्रासबीन- 80- 60

दाल का नाम- वर्तमान रेट- एक सप्ताह पुराने रेट
अरहर-  200- 180
राजमा - 160- 150
चना- 90 - 80
उड़द -140- 120
मूंग - 130 - 120


चार गुना बढ़ गए लहसुन के दाम
लहसुन के दाम में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। 100 रुपये प्रति किलो की दर से मिलने वाला लहसुन वर्तमान में 400 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रहा है। अधिकतर सब्जी विक्रेताओं ने मैदानी इलाके की मंडियों से लहसुन मंगाना बंद कर दिया है। स्थानीय व्यापारियों और लोगों का कहना है कि बीते दिनों में बाजार में लहसुन 100 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा था। अब बाजार में लहसुन अचानक 400 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। 

किसान जितेंद्र सिंह, धीरज सिंह, अरविंद मोदनवाल, मुस्तकीम बघेल सहित तमाम लोगों ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अधिकतर काश्तकार अपने उपयोग के लिए लहसुन की खेती करते हैं। उन्होंने काश्तकारों से लहसुन और अदरक की खेती करने की अपील की है ताकि आने वाले समय में इसका मूल्य कम किया जा सके। अधिवक्ता गौरव का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी इतना महंगा लहसुन नहीं देखा। लहसुन के थोक विक्रेताओं ने बताया कि दक्षिण भारत में उत्पादित लहसुन का अधिकतर हिस्सा निर्यात होने से इसके दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। उत्तर भारत में पैदा होने वाले लहसुन की खोदाई अप्रैल में की जाती है। लहसुन के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि पहली बार देखी गई है।

ये भी पढ़ें -सीतापुर : चीनी मिल एजीएम पर गन्ना किसान के साथ मारपीट करने का आरोप, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार