Kanpur News: रूमा मॉडल औद्योगिक क्षेत्र के रूप में होगा विकसित, UPSIDA इतने करोड़ रुपये से करेगा कार्य
कानपुर में रूमा मॉडल औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा
कानपुर में रूमा मॉडल औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना में 400 करोड़ के प्रावधान से पंख लगेंगे।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में औद्योगिक क्षेत्र रूमा को चमकाने का रास्ता साफ हो गया है। अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना में 400 करोड़ के प्रावधान से शहर में उम्मीद जगी है। यूपीसीडा रूमा को मॉडल औद्योगिक क्षेत्र बनाने में 79 करोड़ खर्च करेगा।
वहीं, नगर निगम के साथ मिलकर भी विभाग 70 करोड़ 36 लाख रुपये से पनकी और चकेरी में सड़कें, नालियां और साइड पटरी समेत कई विकास कार्य करेगा। बजट मिलने के बाद तीनों क्षेत्रों की चयनित 31 सड़कों के दिन बहुरेंगे।
अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा। रूमा औद्योगिक क्षेत्र में करीब 79 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें नाली, सड़क निर्माण, लाइट कार्य के साथ उद्यमियों और कर्मचारियों के हित में कार्य होंगे। पूर्व में यूपीसीडा ने बजट मांगा था। वहीं, नगर निगम ने इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के अपर सचिव को कार्यों का प्रस्ताव बनाकर भेजा था।
जिस पर शासन से धनराशि मांगी गई थी। इसपर शासन के निर्देश पर यूपीसीडा के उप महाप्रबंधक को प्रस्तावित कार्यों के भौतिक सत्यापन के लिए नगर निगम के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए, और सही आंकलन कर रिपोर्ट मांगी थी।
जिस पर नगर निगम के जोन 2 के अधिशाषी अभियंता आरके तिवारी, जोन 5 के अधिशाषी अभियंता नानक चंद्र और यूपीसीडा के सहायक अभियंता अशोक वर्मा ने पनकी, चकेरी, रूमा औद्योगिक क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यों का संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है।
जिसके आधार पर 31 कार्यों के लिए 70 करोड़ 36 लाख 26 हजार रुपये का बजट मांगा गया। अब यूपी के बजट में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिये झोली खोल दी है जिससे शहर में विकास का रास्ता खुला है।
यह कार्य होंगे
लाइटें, पिंक टायलेट, महिलाओं के लिए डारमेट्री, पार्क, अग्निशमन केंद्र और पुलिस चौकी का भी निर्माण किया जाएगा। इससे यहां दिन-रात सुरक्षा का अहसास होगा। पुरानी हाई मास्ट लाइटों की जगह नई सौर आधारित हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी।
सीसीटीवी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस होंगे, जिससे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होते ही पुलिस को अलर्ट मिल जाएगा। कई जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम बनाए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों और आसपास के लोगों को संदेश दिया जा सकेगा। इसके अलावा, मियावाकी पद्धति से पौधारोपण कर रुद्राक्ष की बगिया विकसित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Weather Forecast Kanpur: सूरज चमका तो मिली मौसम के तीखे तेवर से राहत... धूप देख चमके चेहरे
