Hamirpur News: दोहरा हत्याकांड: भाई-बहन का शव मिलने से हड़कंप; पुलिस ने जताई लूटपाट के तहत हत्या की आशंका...
हमीरपुर (मौदहा), अमृतविचार। गुरुवार को बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में वृद्ध भाई-बहन अपने घर में मृत पाए गए। इस दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही फील्ड यूनिट सहित डाग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर जांच की। घटना के पीछे प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट की वजह से हुआ प्रतीत होता है।

गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे ग्राम प्रधान उमाशंकर ने पुलिस को सूचना दी कि कृष्णदत्त सोनी (65) पुत्र स्व. कल्लू व उसकी बहन केशकली (60) के शव घर के अंदर मिले हैं। इस पर थानाध्यक्ष बिवांर एवं सीओ मौदहा मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी कर रही है। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, एसओजी व सर्विलांस टीम भी मौजूद है।
दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया कि ग्राम पारा में वृद्ध भाई-बहन के शव घर के अंदर मिले हैं। दोनों शवों में फिलहाल किसी प्रकार के चोट आदि के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं।
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह दोहरा हत्याकांड किस उद्देश्य से और किसने अंजाम दिया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। जबकि मामला लूटपाट के उद्देश्य से भी हत्याकांड को अंजाम देना हो सकता है।
मृतक कृष्ण दत्त सोनी अविवाहित था और उसकी बहन केशकली की पति से काफी पहले तलाक हो गई थी, तबसे वह अपने अविवाहित भाई कृष्णदत्त सोनी के साथ ही रहती थी। मृतक कृष्ण दत्त सोनी के बड़े भाई का भी देहांत हो चुका है और उसके भतीजे बाहर रहते हैं।
