मुरादाबाद : गुलबहार बने सपा मजदूर सभा के जिला महासचिव, जिलाध्यक्ष ने दिया मनोनयन पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की मासिक बैठक हुई। मजदूर सभा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गुलबहार को मजदूर सभा जिला महासचिव बनाया गया।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मजदूर सभा की अहम भूमिका रहेगी। मजदूर इतना परेशान हो चुका है कि केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मजबूर है।

मजदूर ही उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का काम करेंगे। मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष शकीरा रायनी ने सभी का आभार जताया। कहा कि आज से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं और मुरादाबाद की सीट ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने में जुट जाएं। इस दौरान फहीम मंसूरी, गुलबहार लुकमान खान, अख्तर अली, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चाची से संबंधों के चक्कर में चाचा की कर दी हत्या, दोस्त के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

संबंधित समाचार