गोंडा: गंगा स्नान के लिए बेचैन दिखे श्रद्धालु, 'बच्चे बूढ़े और जवान, सभी के चेहरे पर दिखी मुस्कान'! जानिये रोडवेज की क्या है तैयारी?
यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन ने डिपो से 75 बसों को भेजा प्रयागराज
गोंडा। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए गुरुवार को रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। यात्रियों की सहूलियत के लिए रोडवेज प्रशासन ने डिपो की 75 बसों को प्रयागराज भेजा है। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में आयोजित माघ मेले को लेकर बृहस्पतिवार को जिले में आस्था का सैलाब नजर आया। प्रयागराज जाने के लिए बुधवार से ही यात्रियों के रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
बुधवार को रोडवेज प्रशासन ने 20 बसें प्रयागराज भेजी थीं। बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए बस अड्डे पर डटे रहे। बच्चे, महिलाएं बुजुर्ग सभी के चेहरे पर गंगा स्नान को लेकर उल्लास नजर आया। यात्रियों की संख्या को देोकते हुए रोडवेज प्रशासन डिपो की 75 बसों को प्रयागराज के लिये लगा दिया।
जैसे जैसे यात्री बस अड्डे पर पहुंचते रहे बसें उन्हे लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होती रहीं। दोपहर तक तक सभी बसें प्रयाग राज जा चुकी थीं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अनुबंधित व मंडल के अन्य डिपो की बसों को भी लगाना पड़ा। एआरएम कपिल देव ने बताया कि डिपो की 75 बसें प्रयागराज भेजी गयी हैं।यात्रियों की सहूलियत के लिए सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

हलकान रहे दूसरे रूटों के यात्री
रोडवेज डिपो की सभी बसों को प्रयागराज भेजे जाने के कारण जिले के दूसरे रूटों पर जाने वाले नियमित यात्री पूरे दिन हलकान रहे और बस अड्डे पर बस के इंतजार में भटकते रहे। खासकर उतरौला की तरफ जाने वाली यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
देर शाम तक सैकड़ो यात्री बस का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें बस नहीं मुहैया कराई जा सकी। यात्रियों ने रोडवेज प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। आखिर में उन्हें प्राइवेट साधनों से अपने गंतव्य को जाना पड़ा।
निजी टैक्सियों व टेंपो चालकों ने वसूला मन माना किराया
रोडवेज बस अड्डे पर बस न होने के कारण निजी टैक्सी चालकों व टेंपो चालकों की चांदी रही। उन्होंने यात्रियों से मनमाने किराए की वसूली की उतरौला जाने वाले यात्रियों को ₹60 किराए के स्थान पर डेढ़ सौ से ₹200 चुकाने पड़े। इसी तरह टेंपो चालकों ने भी शहर के भीतर 2 से 3 किलोमीटर की दूरी का भी ₹100 से अधिक किराया वसूला।
यह भी पढ़ें: 47 आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों में पीएसपी मॉड्यूल से कौशल विकास करेगी योगी सरकार, युवाओं को होगा यह लाभ
