Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- जैसा किया था ऐलान, उसी के मुताबिक रहेगा प्रोग्राम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान गुरुवार को मुस्लिम राजनीतिक पार्टियों के साथ मीटिंग के लिए दिल्ली में थे। जिसके बाद वहां बरेली लौटते वक्त उन्होंने वीडियो जारी करके कहा कि जैसा ऐलान किया गया था, प्रोग्राम उसी के मुताबिक रहेगा। मैं जुमे की नमाज पढ़ने के बाद इस्लामिया पहुंचूंगा। 

उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने के साथ शहर के अमन-चैन की हिफाजत करनी है।

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि पुलिस प्रशासन से हमारी कोई लड़ाई नहीं है फिर भी अगर पुलिस रोकने की कोशिश करे तो वहीं धरने पर बैठ जाओ और अपनी गिरफ्तारी दो। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली में मुस्लिम राजनीतिक पार्टियों के साथ मीटिंग में तय किया गया है कि बरेली से जो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जा रहा है, उसे देश के हर सूबे में किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: हल्द्वानी हिंसा के बाद शहर में और ज्यादा सतर्कता, 31 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग, पीएसी के साथ 14 सौ पुलिसकर्मी तैनात

 

संबंधित समाचार