आगरा: साड़ी फाड़ी!, चोटी पकड़कर पटका, हुई गुत्थमगुत्था, चली लाठी...जब पानी के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए, देखें video 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। जिले के बरहन थाना क्षेत्र में पानी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर लाठी और डंडे चले। एत्मादपुर की एसीपी सुकन्या शर्मा के मुताबिक थाना बरहन क्षेत्र के बड़ा बाग में ग्राम प्रधान द्वारा एक सरकारी सबमर्सेबल पंप लगवाया गया था, जिससे पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों की महिलाएं आमने-सामने आ गई और जमकर लाठी डंडे भी चले। एसीपी के मुताबिक एक पक्ष सरकारी सबमर्सेबलव पंप पर जब भी पानी भरने जाता है तो संजय सिंह के पक्ष द्वारा आपत्ति की जाती है। पानी भरने को लेकर पहले भी विवाद हुआ था और मामला थाने तक पहुंचा था। उस समय दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाकर समझौता कर दिया गया था लेकिन आज सुबह संजय सिंह पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को पानी भरने से रोका गया।

इसे लेकर पहले कहा सुनी हुई और फिर विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट होने लगी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बात कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं आपस में बुरी तरह झगड़ती और डंडों से एक दूसरे के ऊपर प्रहार करती हुई नजर आ रही हैं।

Untitled-1 copy

यह भी पढ़ें: Bareilly News: हमारे घर बुलडोजर चलाओगे तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे- मौलाना तौकीर रजा

संबंधित समाचार