Bareilly News: हमारे घर बुलडोजर चलाओगे तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे- मौलाना तौकीर रजा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां दोपहर डेढ़ बजे अपने आवास से कारोलान स्थित आला हजरत मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए निकले। 

इस दौरान मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि मदरसे ने नहीं किया है कोई अपराध जो बुलडोजर चला दिया गया। जिसने अपराध किया उसको सजा दी जानी चाहिए। अफसोस इस बात का है कि सुप्रीम कोर्ट संज्ञान नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है। पुलिस और बजरंगदल मिलकर इस देश को बदनाम कर देना चाहते हैं। हम इस बेईमानी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। 

हल्द्वानी में हुए बवाल को लेकर मौलाना ने कहा कि हमारे घर पर बुलडोजर चला दोगे तो क्या हम अंधे और बहरे बने बैठे रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। कानून हमें अधिकार देता है कि अगर कोई हमारे ऊपर हमलावर हो रहा है तो हम उसे जान से मार दें। वहीं मौलाना ने प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए उन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा हमने तय किया है कि शांतिपूर्वक तरीके से गिरफ्तारी देंगे। 

ये भी पढे़ं- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- जैसा किया था ऐलान, उसी के मुताबिक रहेगा प्रोग्राम

 

संबंधित समाचार