Kanpur: 'पार्टी करने के बाद घर आऊंगा'... डिलीवरी मैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; परिजनों ने जताया दोस्तों पर हत्या का शक...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में दोस्तों के साथ पार्टी की बात कहकर जल्द घर आने के लिए गए एक कंपनी के डिलीवरी मैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने जहां हत्या का आरोप लगाया, वहीं पुलिस हादसा कह रही है। परिजनों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और इसके बाद कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। फिलहाल घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी के साथ शरीर पर रगड़ के निशान की पुष्टि हुई है। 

delivery man
 
योगेंद्र विहार खाड़ेपुर निवासी राजाराम शर्म का 20 वर्षीय पुत्र अर्थव शर्मा दादानगर में स्थित एक कंपनी में डिलीवरी मैन था। पिता ने बताया कि गुरुवार रात 9.30 बजे उसे फोन कर घर आने का समय पूछा। जिस पर उसने दोस्तों के साथ पार्टी करके आने के लिए कहा। जिस पर वह अपने काम में व्यस्त हो गए। इसके बाद जब रात के 11.30 बज गए तो उन्हें चिंता होने लगी। इस पर उसे फोन मिलाया जो नहीं उठा। बताया कि इसके बाद वह लोग दोस्तों रिश्तेदारों में उसके बारे में पूछ ही रहे थे, कि पुलिस का फोन आ गया। जिसने थमसप तिराहे के काफी आगे सड़क किनारे शव के पड़े होने की सूचना दी, जिससे उनके होश उड़ गए घर पर चीख पुकार मच गई। 

पुलिस ने हैलट अस्पताल पहुंचने के लिए कहा। पिता के अनुसार इस पर कुछ परिजन हैलट गए तो कुछ घटनास्थल पर पहुंचे। पिता और मामा का आरोप है, कि जिस स्थान पर उसका शव मिला वहां से उसका फोन कुछ दूरी पर पड़ा था। बताया कि सिर और चेहरे देखने पर लग रहा है, कि जैसे हत्यारों ने ईंटों से कई बार वार किया हो। परिजनों ने पार्टी करने के दौरान मौजूद दोस्तों पर हत्या करके शव फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। 

घटना के बाद मां रेखा शर्मा बेटे का शव देखकर अचेत हो गईं। बताया कि अर्थव छोटा था व लक्ष्य बड़ा बेटा है। वहीं इस संबंध में पनकी इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि वह सीधे खड़े टैंकर में घुस गया। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पार्टी में मौजूद सभी दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: करौली शंकर महादेव धाम में पूर्वज मुक्ति यज्ञ का हुआ आयोजन; हजारों भक्तों ने पूर्वजों को प्रदान की आहुति...


संबंधित समाचार