NIA ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए की छापेमारी
जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में कथित रूप से शामिल तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत शनिवार को यहां छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर के गुज्जर नगर और शहीदी चौक समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने एक निजी स्कूल और उसके अध्यक्ष के आवास समेत तीन अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व नेताओं के आवासों की तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि छापेमारी जमात के पूर्व प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सायर अहमद रेशी के आवासों पर की गई। जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर फरवरी 2019 में केंद्र ने पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
ये भी पढ़ें- JNU छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक में ABVP और वामपंथी सदस्यों के बीच झड़प, कई मेंबर्स जख्मी
