हल्द्वानी हिंसा पर मायावती ने एक तीर से लगाए दो निशाने!, धामी के साथ योगी सरकार को भी घेरा, जानिये क्या बोलीं...

हल्द्वानी हिंसा पर मायावती ने एक तीर से लगाए दो निशाने!, धामी के साथ योगी सरकार को भी घेरा, जानिये क्या बोलीं...

लखनऊ। उत्तराखंड स्थित हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद पूरा विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया है। उत्तराखंड में जहां विपक्ष धामी सरकार पर हमलावर है तो वहीं यूपी में भी विपक्ष बरेली के बहाने कानून व्यवस्था पर बीजेपी सरकार को कोस रहा है।

इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती ने एक तीर से दो निशाने लगाते हुए धामी सरकार के अलावा योगी सरकार पर भी हमला किया है। मायावती ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा और उसमें जान-माल की हुई क्षति अति-चिन्तनीय। अगर सरकार, प्रशासन व खूफिया तंत्र सतर्क होता तो इस घटना को रोका जा सकता था। सरकार इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराए तथा अमन-चैन भी कायम करे।

साथ ही, उत्तराखण्ड से लगे यूपी के जिला बरेली आदि में भी आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर यहाँ तनाव की स्थिति बनी रहती है, जिसे समय रहते सरकार को नियन्त्रित कर लेना चाहिये ताकि यहाँ भी शान्ति व्यवस्था बनी रहे।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: फिल्मी अंदाज में बिछी थी कालीन, बार बाला पेश कर रही थी मुजरा, अधिकारी पहुंचे और बार पर लगा दिया ताला...