आगरा: सिलाई मशीन दिलाने के बहाने किया छात्रा से दुष्कर्म, पीड़िता को सड़क पर छोड़कर आरोपी हुआ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। आधार कार्ड पर मुफ्त में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर हाईस्कूल की छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसे सड़क पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

फतेहपुर सीकरी के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती हाईस्कूल की छात्रा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नगला सराय के रहने वाले नहना ने तीन छात्राओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा दिया था। बीते बुधवार को वह उनकी बेटी समेत तीनों को एक टेंपो से बैठाकर कस्बा में लेकर आया। तीनों छात्राएं टेंपो से और वह दोपहिया वाहन से आया। कस्बे में आकर उसने दो छात्राओं से कहा कि आज तुम्हारा काम नहीं हो सकेगा। इस पर दोनों टेंपो में बैठकर लौट गईं।

18 वर्षीय छात्रा से कहा कि यहां जन सुविधा केंद्र पर सर्वर काम नहीं कर रहा। दूसरे जनसुविधा केंद्र पर जाकर फार्म भरवाकर कार्रवाई करा देगा। इसके बाद वह उसे दोपहिया वाहन से दूसरे गांव ले गया। गुरुवार को परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पीड़ित परिजनों ने कहा कि आरोपी ने छात्रा को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया और फिर उसे सड़क पर छोड़कर भाग गया।

डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार और एसीपी पूनम सिरोही ने इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी नहना की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सरकार को 10 हजार चिट्ठी लिखेंगे एनएचएम कर्मी, जानिये क्यों?

संबंधित समाचार