बरेली: व्यापारी बोले- मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजो, लगे NSA
फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा खान के कार्यक्रम के साथ ही शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान तमाम व्यापारियों ने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। वहीं तमाम स्कूलों ने समय से पहले ही छुट्टियां कर दीं। जिससे शहर का माहौल खराब हुआ।
वहीं मौलाना तौकीर रज़ा खान और उनके समर्थकों की तरफ से देश के प्रधानमंत्री, सूबे के मुखिय और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।
इतना ही नहीं कई अन्य भी भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है। जिसके विरोध में आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को मौलाना तौकीर रज़ा खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: श्यामगंज में पथराव के बाद पुलिस सतर्क, चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात
