Bareilly News: श्यामगंज में बवाल करने वाले 12 उपद्रवियों की पहचान, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस ने दोनों समुदायों के 110 अज्ञात लोगों पर दर्ज की थी अलग-अलग एफआईआर

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के प्रदर्शन के बाद शहामतगंज में बवाल करने वाले 12 उपद्रवियों को चिह्नित करने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों को भी चिह्नित करने के बाद उनकी सूची अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो के आह्वान पर शुक्रवार को सैकड़ों लोग बिहारीपुर में इकट्ठे हुए थे। मौलाना की ओर से इस बीच कई उत्तेजक बयान दिए गए। इसके बाद शाम करीब चार बजे जब उनके समर्थकों की भीड़ लौट रही थी तो श्यामगंज बाजार में बवाल हुआ था। पथराव की भी खबरें आईं लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया।

पुलिस ने इस मामले में जगतपुर निवासी कपिल शर्मा की तहरीर पर करीब 60 अज्ञात और हजियापुर निवासी मुस्तकीम की तहरीर पर 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए 12 उपद्रवियों को चिह्नित कर लिए जाने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली काॅलेज के पूर्व प्राचार्य, शिक्षाविद प्रो. एनएल शर्मा का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

संबंधित समाचार