Bareilly News: कुतुबखाना पुल के लिए मिली एक और तारीख, अब मार्च में इस डेट से दौड़ेंगे वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांकेतिक फोटो

बरेली, अमृत विचार। जल्द ही बरेली शहरवासियों को कुतुबखाना पुल की सौगात मिलने वाली है। हालांकि इसको जनता के लिए जनवरी में ही समर्पित होनाl था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। काफी समय तक निर्माण कार्य रुका रहा। 

आज पुल के निर्माण को लेकर वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल समेत अन्य भाजपा नेताओं ने पुल का दौरा किया और वहां काम की गति को परखा। इस दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बताया कि पुल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 29 फरवरी तक कार्य पूरा जाएगा। उससे पहले पुल के नीचे दोनों साइडों की सर्विस रोड को दुरुस्त करा दिया जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह में पुल जनता को समर्पित होगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: तेज रफ्तार ट्रक ने व्यापारी को मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार