सुलतानपुर: अधिवक्ता से अभद्रता पर बार एसोसिएशन सख्त, एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग
सुलतानपुर। करौंदीकला थानाध्यक्ष अकरम खान द्वारा रविवार को अधिवक्ता भरत नाथ से की गई अभद्रता के मामले को लेकर बार एसोसिएशन सख्त है। सोमवार को दीवानी खुलते ही अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे तथा महासचिव से मामले को अवगत कराया।
महासचिव आर्तमणि मिश्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक कामकाज से विरत रहने का प्रस्ताव पारित कर दिया। महासचिव की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने एसपी सोमेन बर्मा से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया। एसपी ने करौंदीकला थानाध्यक्ष को तलब कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वकीलों का कहना था कि रविवार दोपहर अधिवक्ता भरतनाथ स्थगन के मामले में अपने मुवक्किल के कहने पर न्यायालय के स्थगन संबंधी जरूरी कागजात पहुंचाने थाने गये थे। अधिवक्ता का आरोप है कि थानाध्यक्ष अकरम खान ने उनसे अभद्रता व जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया। इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष शुक्ल, दिनेश दूबे, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश पांडेय, प्रदीप यादव, कुलदीप वर्मा, कुलदीप चतुर्वेदी, अजय त्रिपाठी आदि रहे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नवाबगंज ने जीता फाइनल
