Kannauj News: पुलिस ने छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी; लोकसभा चुनाव में बेचने के लिए हो रहा था हथियारों का निर्माण...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

एक अपराधी गिरफ्तार जबकि दूसरा मौके से हुआ फरार

कन्नौज, अमृत विचार। एसओजी, सर्विलान्स टीम व कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। देशी राइफल, देशी बंदूक, देशी तमंचे व अधबने तमंचे भारी मात्रा में बरामद किये। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया, जबकि एक मौके से भाग निकला। एसपी ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। कहा कि यह शस्त्र चुनाव के दौरान बेचने के लिये तैयार किये जा रहे थे।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार आनन्द ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम, प्रभारी टीम, सर्विलांस टीम एवं सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की टीमों को लगाया गया। 11 फरवरी को सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीमों ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में सरकारी ट्यूब बेल के पास संयुक्त टीम बनाकर घेराबन्दी की। 

इस दौरान हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद राशिद खान पुत्र सादिक खाना निवासी मोहल्ला गौरी नवादा समधन कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच पुलिस को चकमा देकर हरदोई जनपद के थाना बिलग्राम गांव पुन्नापुर्वा निवासी आरोपी रामदास राजपूत फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 21 अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। 

एसपी ने बताया कि यह लोग 5-6 वर्षों से लगातार असलहे बनाने का कार्य कर रहें हैं। तमंचे बेचने पर चार हजार रूपये एवं बड़ी बंदूक बेचने पर 10 से 12 हजार रूपये मिल जाते हैं। राशिद पर छह मुकदमे आर्म्स एक्ट के गुरसहायगंज व कन्नौज कोतवाली में दर्ज हैं।

पुलिस ने यह शस्त्र किये बरामद 

एक देशी रायफल 315 बोर, दो अधिया 315 बोर, एक देशी बंदूक 12 बोर, 14 तमंचे 315 बोर, तीन तमंचे 12 बोर, पांच कारतूस 315 बोर, चार खोखा कारतूस 315 बोर, दो अधवने तमंचे के वट, आठ नाल 12 बोर, छह नाल 315 बोर, एक आरी लकड़ी काटने की, दो आरी लोहे की, दो रूखान, दो रेती, एक हथौड़ा, दो छेनी, चार शुम्भी, पांच लोहे की पत्ती, एक प्लास, एक लकडी का गुटका 18 स्प्रिंग, एक डाई मशीन, एक धौकनी, एक वर्मा मशीन, 12 वर्मा रोड के अलावा एक मोमबत्ती बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: घुटना बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत; खून से तैयार पीआरपी दिलाएगा गठिया से राहत...

 

संबंधित समाचार