प्रतापगढ़: निर्माणाधीन टोल प्लाजा में भिड़ी बस, चार की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनपद बहराइच के कैसरगंज तहसील के बगड़वा बाजार से सोमवार की शाम 6 बजे 65 यात्री एक प्राइवेट बस से प्रयागराज संगम स्नान के लिए निकले थे। रास्ते में गोंडा जिले के करनैलगंज तहसील के थाना कटरा बाजार रायपुर टेढ़ी से 10 यात्री बस पर और बैठकर प्रयागराज के लिए निकले थे।

रास्ते में मंगलवार की भोर में करीब 3.30 बजे छिड़ा बॉर्डर के पास स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के बाद तेज रफ्तार बस कोहड़ौर नगर पंचायत के धरौली मधुपुर के पास टोल प्लाजा के पास भोर में सवा तीन बजे  बस  डिवाइडर से टकरा गई जिसमें दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए।

cats0

घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है,उन्हें राजा प्रताप बहादुर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए ले गई। शेष यात्रियों के लिए पुलिस ने एक टैंकर पानी भेज कर उन्हें वहीं पर रहने को कह दिया। यात्रियों में आक्रोश है की पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला और न ही उन्हें साधन की कोई व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें:-दुस्साहस: लखनऊ में छात्रा से छेड़खानी कर धारदार हथियार से किया सिर पर वार

 

संबंधित समाचार